confidence
जब कोई चींटी एक दाना लेकर दीवार पर चढ़ती है और उससे वो दाना गिर जाता है पर वो हार नहीं मानती है वो दोबारा दीवार से उतर कर उस दाने को लेकर फिर से चढ़ती है और जब तक वो उस दाने को लेकर अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाती तब तक वो लगातार प्रयास करती रहती है क्यों की उसे खुद पर विश्वास है की वो कर सकती है ये उसका आत्मविश्वास है
वो एक छोटी सी चींटी होकर इतनी बड़ी सोच रखती है तो फिर हम और आप जैसे लोग क्या नहीं कर सकते , मुश्किल कुछ नहीं है बस खुद पर विश्वास होना चाहिए !
तो कुछ ऐसा करो जो हर कोई न कर सके क्यों की ऐसा कुछ है hi नहीं जो आप नहीं कर सकते
क्यों की असफलता हमेशा यही दर्शाती है की अपना प्रयास पूर्ण रूप से नहीं किया है
impossible = i m possible
Comments
Post a Comment